लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मताधिकार का सबसे ज्यादा महत्त्व,11 नवंबर को अवश्य करें मतदान: डीएम

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मताधिकार का सबसे ज्यादा महत्त्व,11 नवंबर को अवश्य करें मतदान: डीएम
Facebook WhatsApp

पूर्वी चंपारण।बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए पूर्वी चंपारण जिला में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। ऐसे में मतदाताओ को जागरूक बनाने को लेकर गुरूवार को समाहरणालय परिसर से विशाल साइकिल रैली निकाली गई।रैली में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी व स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है।जिले में 11नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है, उस दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। साइकिल रैली में जिला साइकिल एसोसिएशन ने भी भरपूर सहयोग किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी लोग मतदाता जागरूकता एंबेसेडर की तरह कार्य करेंगे और अपना मतदान करते हुए अन्य सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे ताकि जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा,एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी, महाप्रबंधक उद्योग शुभम कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, डीआईओ रविकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा प्रहलाद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस, शिक्षा विभाग के शकील अहमद सहित सभी पदाधिकारी, समाहरणालय संवर्ग के कर्मी गण एवं जिला साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर राजा बाजार फ्लाईओवर होते हुए चरखा पार्क(मोतिहारी) तक गई। जहां रैली का समापन हुआ । इस दौरान जगह-जगह लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page