छतौनी में आर्म्स के साथ अंतर जिला तीन बदमाश गिरफ्तार

-तीनों अपराधी से पुलिस की पूछताछ जारी
मोतिहारी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में छापेमारी करते हुए अंतर जिला स्तर के तीन अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल पर बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में पश्चिम चंपारण रामनगर के सबनी गांव का मखू उर्फ अरुण डोम,राहुल कुमार और मोहम्मद इम्तियाज शामिल है।
इस संबंध में डीएसपी सदर वन दिलीप कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों में मखू का पूर्व से अपराधी इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध रामनगर थाने में चोरी और सुगौली में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है । पुलिस का मानना है कि तीनों किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। बहरहाल पुलिस पूछताछ कर कुछ राज निकलवाने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस टीम में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष छतौनी सुनील कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार , मुकेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।