छतौनी पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक किया बरामद, कारोबारी फरार

मोतिहारी। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शराब माफिया,भू माफिया व सूखे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान छतौनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुदा नगर मोहल्ले में छापेमारी करते हुए खुदा नगर मोहल्ला के मोहम्मद हफीज के पुत्र मोहम्मद साहब के घर से 60 ग्राम स्मैक बरामद किया है,हालांकि इस दौरान स्मैक कारोबारी भागने में सफल रहा।छापेमारी सदर डीएसपी 1 के दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि कारोबारी मोहम्मद साहब की पहचान कर ली गई है।उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ एसआई मिथिलेश राम,एसआई नवीन कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद शामिल थे।