पुलिस ने जब्त किए 95 हजार नेपाली नोट

मोतिहारी। आदापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मटियरवा एसएसटी चेक पोस्ट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली करेंसी जप्त किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि एसएसटी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 95240 नेपाली एवं 970 रुपए भारतीय मुद्रा बरामद किया गया।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान उक्त राशि जब्त की गई। जहां मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की उपस्थिति में नियमानुकूल ढंग से बरामद की गई रकम को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
यहां बता दे की विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में एसएसटी चेक पोस्ट बनाया गया है , ताकि कोई भी बड़ी धनराशि,आर्म्स या मादक पदार्थ को कैरी कर चुनाव को प्रभावित नही कर सके।