दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

-देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद
संग्रामपुर। पुलिस ने दरियापुर तिवारी टोला गांव से गोली मार डबल हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल उपाध्याय को दरियापुर तिवारी टोला से खदेड़ कर पकड़ा गया ।

जांच के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार हत्या के आरोपी को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया ।उल्लेखनीय है,कि विगत 21 अगस्त को दरियापुर रामचुनिया के मठ के समीप हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गांव के अपराधी छवि के धनंजय गिरी व उसके साथ गुड्डडू यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी ।
जिसमे मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर चौदह लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।पुलिस ने उसी समय त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच को जेल भेज दिया था वही अमरदेव गिरी, चुन्नू गिरी व सागर खान ने न्यायालय में आत्मसपर्ण कर दिया ।एक राहुल उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।