बंजरिया के चैलाहां निवासी किराना दूकानदार की गोली मार कर हत्या

मोतिहारी।बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल के वार्ड 12 निवासी एक किराना दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई।युवक की पहचान मुख्तार अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन (29) के रूप में हुई है। सद्दाम रघुनाथपुर में किराना दुकान चलाता था। सद्दाम के सिर व सीने में गोली मारी गई ।
जानकारी के अनुसार, सद्दाम मंगलवार सुबह अपने घर चैलाहा आया था। दोपहर में रघुनाथपुर चला गया लेकिन शाम में नहीं लौटा।जिसके बाद परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू की। बुधवार सुबह उसके पिता ने बंजरिया थाने में पुत्र के लापता होने का आवेदन दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने रघुनाथपुर स्थित चमड़ा गोदाम के पास बोरी में शव होने की सूचना दी।
परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो शव सद्दाम का था। उसके सिर व सीने में गोली मारी गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी दिलीप कुमार और बंजरिया पुलिस ने मामले की छानबीन की। घटनास्थल पर एफएसएल टीम व डॉग स्कवॉयड को भी बुलाया गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पैसे के लेनदेन में युवक को बुलाकर हत्या कर देने की बात सामने आयी है। मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही हत्या कांड का खुलासा कर लिया जायेगा।