लूट के तीन बाइक सहित 5 अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स जब्त

-बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग को पुलिस ने किया नाकाम
मोतिहारी। मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी – पकड़ीदयाल रोड में नंदपुर हराज के नजदीक एक टीन के चादर वाले मकान में रेड कर के 5 अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मकान में कुछ अपराधी आर्म्स के साथ इकट्ठा हुए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस दौरान थाना अध्यक्ष वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस टीम के साथ रेड कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें पकड़ी दयाल रामपुरवा गांव का मनीष कुमार , चिरैया सरोगढ़ का अभय कुमार, लखौरा दोस्तीय का विकेश कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट का कृष्ण कुमार और सुनील कुमार उर्फ सचिन शामिल है। पुलिस के जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सुनील पर पकड़ीदयाल और मुफस्सिल थाने में आधे दर्जन से अधिक लूट और डकैती का मामला दर्ज है। पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से एक पिस्तौल , एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , 6 मोबाइल फोन , तीन चोरी की बाइक और मोटरसाइकिल का कुछ पार्ट पूजा बरामद किया है। छापेमारी टीम में डीएसपी सदर टू जितेश पांडे , थाना अध्यक्ष अंबेश कुमार , अपर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार , एसआई मोहम्मद शाहरुख , मनीष कुमार , शिवनाथ माझी , रोहन कुमार , पीएसआई बलवीर कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।