पताही में 819.9 लीटर नेपाली शराब बरामद,एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

मोतिहारी/पताही। बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पताही थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया में छापेमारी कर शराब कारोबारी बिरेंद्र साह, पिता उद्रेष साह के झोपड़ीनुमा घर से नेपाली सोफिया ब्रांड की 2550 बोतल शराब बरामद की। प्रत्येक बोतल 300 एमएल की थी, जिसकी कुल मात्रा 765 लीटर है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ही अभियुक्त बिरेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोनाही गांव से 170 पीस नेपाली सोफिया शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार महिला की पहचान कांति देवी पति वकील साह के रूप में हुई है।
वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोदरिया से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 13 पीस नेपाली सोफिया बरामद हुई गिरफ्तार की पहचान रामरीत राम पिता फुलगेन राम है उसके पास से एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या DL13SS 2962 बरामद किया गया है जिसमे वह नेपाली सोफिया छुपाकर ले जा रहा था।
इस संबंध में पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार ने कहा कि शराब के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई से शराब कारोबार पर पूरी तरह रोक लगेगी।