राजस्व महाअभियान में संतोषजनक कार्य नही करने को लेकर डीएम ने 16 अंचल अधिकारी को किया स्पष्टीकरण

मोतिहारी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राजस्व महा अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें जिले के 16 अंचलो में जमाबंदी वितरण का प्रतिशत काफी कम पाया गया है। साथ ही वैसे जमाबंदी जिसमें रैयत का नाम अंकित नहीं है से संबंधित प्रतिवेदन मौजा बार उपलब्ध कराने का बार-बार निदेश दिया गया है परंतु कुछ अंचलाधिकारी के द्वारा ही इसे उपलब्ध कराया गया है।
जबकि अंचल अधिकारी आदापुर,अरेराज,बंजरिया, बनकटवा,चिरैया, ढ़ाका, हरसिद्धि, कल्याणपुर कोटवा, मधुबन, मेहसी, मोतिहारी, पहाडपुर रामगढ़वा, संग्रामपुर एवं सुगौली द्धारा राजस्व महाअभियान के कार्यों में विशेष अभिरूचि नहीं ली गई।
लिहाजा जिलाधिकारी ने इन अंचल अधिकारी को स्पष्टीकरण किया है।जिसमे कहा गया है,कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अंचल अधिकारियों द्वारा अभिरूचि नहीं लेने के कारण कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई।समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया कि ऑनलाईन जमाबंदी वितरण और ऑफ लाईन वितरण में काफी अंतर है, जिसके कारण विभाग के द्वारा भी खेद व्यक्त किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्त के साथ ही अपना-अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों अंदर समर्पित करें, कि राजस्व अभियान जैसे महत्वकांक्षी कार्य में अभिरूचि नहीं लिये जाने के कारण क्यों नहीं आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु विभाग को, संसूचित कर दी जाय। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक उक्त सभी का वेतन अगले आदेश स्थगित किया गया है।