यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ने स्पोर्ट्स क्रिकेट कल्ब को हराया

यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ने स्पोर्ट्स क्रिकेट कल्ब को हराया
Facebook WhatsApp



मोतिहारी। गाँधी मैदान के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ने स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 15 रन से हरा दिया।

इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस हारकर पहले खेलने उतरी यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 142/5(20) रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज नंदन ने 50रन की पारी खेली वही सकीबुल ने 20रन बनाये।स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मणि को 2विकेट जबकि रजनीश को 1विकेट मिला।जवाब मे स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम 127/9(20) का स्कोर ही बना पाई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में साहिल ने 28रन व विवेक ने 18रन बनाए। यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज सकीबुल ने 5विकेट जबकि अमित को 1विकेट मिला।मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सकीबुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।।

मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व कुमार राज ने निभाया वही स्कोरर व कमेंटेटर की भूमिका में क्रमशःइब्राहीम लोधी व आकाश कुमार रहे।सहयोगी की भूमिका में तैयब हुसैन,प्रभात कुमार व अमित कुमार की उपस्थिति रही।

ज्ञात हो कि मोतिहारी लोकसभा में खेल के विकास के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह द्वारा खेलो की सूची में इस वर्ष से क्रिकेट को भी जोड़ा गया हैं ताकि मोतिहारी के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए उचित मंच दिया जा सके।साथ ही महिला क्रिकेट को भी इस सूची में जोड़ा गया हैं।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि अब 27 सितंबर को यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू व आपन क्रिकेट क्लब तथा राजाबाजार क्रिकेट क्लब व मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम एक दूसरे के सामने होगी।इस मैच की विजेता टीम फाइनल राउंड के लिए आगे बढ़ेगी।ज्ञात हो कि 26 सितंबर को गाँधी मैदान मोतिहारी में चुनावी सभा के कारण मैच आयोजित नही होगा।।

मौके पर माननीय नगर विधायक प्रमोद कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज,उप-मेयर लालबाबु गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,भानु सिंह,अरविंद सिंह,आशीष रंजन कुमार,बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डू,संत कुमार,गुलाब खान,अभिषेक कुमार छोटू, साजिद राजा इत्यादि की उपस्थिति रही।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page