शत-प्रतिशत मतदान को लेकर निकला कैंडल मार्च

मोतिहारी। जिला प्रशासन बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित को लेकर तत्पर है। लिहाजा उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग जिला स्वीप कोषांग पूर्वी चंपारण मोतिहारी एवं आईसीडीएस के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को संध्या पहर समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए डॉ. कुंदन कुमार,जयराम चैरसिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सेट पोषण के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे,
कैंडल मार्च समाहरणालय मोतिहारी से निकलकर कचहरी चौक होते हुए बलुआ ओवरफ्लाई के नीचे गोलंबर तक गया एवं पुनः दूसरी तरफ से वापस आया।