मक्का लदा ट्रक पलटने से साइकिल सवार घायल

मक्का लदा ट्रक पलटने से साइकिल सवार घायल
Facebook WhatsApp


कोटवा।थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर दीपऊ चौक के समीप गुरूवार की सुबह एक मक्का लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विस लेन के डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।

हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक सब्जी लदी एक पिकअप और एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास कर रहा था, जिसमें ट्रक असंतुलित होकर पलट गई।

घटना में जसौली पट्टी पंचायत वार्ड संख्या 7, गोसाई बाड़ी निवासी इंद्रजीत यादव घायल हो गए। वह साइकिल से मजदूरी करने जा रहे थे तभी ट्रक की चपेट में आ गए। बताया गया कि ट्रक पलटने के दौरान ट्रक पर लदी मक्का की बोरिया उन पर गिर गईं, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें हाथ, पैर और सीने में चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही कोटवा थाना की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। एएसआई लक्ष्मण कुमार, चालक मनोज सिंह एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद पुलिस एवं एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटा दिया। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page