बिजली की तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत मामले में कार्यपालक अभियंता सहित पांच नामजद

-पिता के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मोतिहारी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मेहता टोला कुशवाहा टोला मे 11 अक्टूबर को बिजली के पोल पर हाई वोल्टेज के तार के चपेट मे आकर बिजली मिस्त्री की मौत मामले मे एफआईआर दर्ज हुआ है। मृतक बिजली मिस्त्री (मानव बल) उज्जैन लोहियार के नवाज शरीफ के पिता गंभीर मियां के आवेदन पर पुलिस करवाई की है।
जिसमें कहा है कि उनका पुत्र नवाज बिजली विभाग मे मानव बल के रूप मे काम करता था। 11 अक्टूबर को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, अवर प्रमंडल पदाधिकारी उमंग अग्रवाल, कनीय अभियंता नीतीश कुमार, लाइन मैन सरफुद्दीन मियां व एक ठेकेदार नवाज को मेहता टोला कुशवाहा गांव में बिजली के मरम्मती के लिए बुलाकर ले गए। बिना शट डाउन लिए उक्त पांचो बिजली के पोल पर चढ़ा कर कार्य कराने लगे।
कार्य करने के दौरान बिजली के तार मे लाइन आ गयी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही झूलस कर मौत हो गयी। उन्होंने कहा है कि उक्त पांचो लोग पर करवाई किया जाय। थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर अनुसन्धान किया जा रहा है।