एएचटीयू की टीम ने नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से कराया मुक्त

एएचटीयू की टीम ने नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से कराया मुक्त
Facebook WhatsApp


मोतिहारी/रक्सौल।एएचटीयू टीम ने संदेह के आधार पर मैत्री ब्रिज, रक्सौल के पास भारत से नेपाल जा रहे एक व्यक्ति और नाबालिग लड़की को रोका। प्रारंभिक पूछताछ में, संभावित मानव तस्करी का मामला प्रतीत हुआ । जब मानव तस्करी रोधी इकाई, 47 वी वाहिनी, प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण और स्वच्छ रक्सौल संस्था ने काउंसलिंग की तो नाबालिग लड़की ने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले स्कूल जाने के क्रम में व्यक्ति ने उससे दोस्ती की और शादी करने और अच्छा जीवन जीने का वादा किया था। नाबालिग लड़की ने खुलासा किया कि तस्कर उसे काठमांडू, नेपाल में अपने कुछ दोस्तों के पास ले जाने वाला था, वही जाकर मुझसे शादी करने की बात कही थी। तस्कर के पास विभिन्न कंपनियों के कई टूटे हुए सिम कार्ड पाए गए। जब ​​सिम कार्ड के बारे में पूछताछ की गई, तो तस्कर के पास कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं था। आगे की काउंसलिंग के दौरान, यह भी पता चला कि उस व्यक्ति ने नाबालिग लड़की से शादी करने का वादा करके उसका यौन शोषण किया था। नाबालिग लड़की के परिवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि लड़की कल दोपहर से लापता है। परिजन द्वारा अपहरण के मामले में बाराटी पुलिस स्टेशन, वैशाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है । एफ.आई.आर संख्या 332/25, दिनांक 21/09/2025, धारा 137(2) एवं 96 बी एन एस पंजीकृत की गई है। 01 भारतीय नाबालिग लड़की एवं 01 तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरैया थाना रक्सौल को सौंप दिया गया है। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार, खेमराज, अरविंद द्विवेदी, नीतू कुमारी, आर्य लक्ष्मी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता अशीष कुमार, स्वच्छ संस्था के रंजीत सिंह, साबरा खातून मौजूद थी।

anand prakash

One thought on “एएचटीयू की टीम ने नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से कराया मुक्त

  1. बहुत बढ़िया। नए शुरुआत के लिए बहुत बहुत बधाई आपको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page