रक्सौल उपडाकघर में हुई डाक विभाग की समीक्षा बैठक

-लक्ष्यों की प्राप्ति पर विशेष जोर, अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें कर्मी
रक्सौल। चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के दिशा-निर्देश पर रक्सौल उपडाकघर के सभागार में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश कुमार ने की।
बैठक में रक्सौल, रामगढ़वा, जे.पी. लौकरिया तथा आर.पी. बाजार उपडाकघरों के सभी जीडीएस कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षक कमलेश कुमार ने शाखा स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने का सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले बीपीएम एवं एबीपीएम का वेतन (टीआरसीए) रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य का स्पष्ट निर्देश है कि सभी शाखाएं अपने कार्यों की अद्यतन जानकारी समूह के माध्यम से नियमित दें। बैठक में आगामी 22 अक्टूबर को पीएलआई (डाक जीवन बीमा) एवं आरपीएलआई (ग्रामीण डाक जीवन बीमा) का मेगा ड्राइव आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रत्येक शाखा डाकपाल को एक लाख रुपये तथा सहायक शाखा डाकपाल को 50 हजार रुपये के प्रीमियम अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह अभियान विभागीय प्राथमिकता में है और इसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों में डाक सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ेगा। निरीक्षक ने ईपीआईसी डिलीवरी, आर्टिकल बुकिंग, तथा विभागीय सेवाओं की भी समीक्षा की। बैठक में डाक जीवन बीमा की विभिन्न योजनाओं कृ संपूर्ण जीवन बीमा, मियादी बीमा, अप्रत्याशित सावधि बीमा, संयुक्त जीवन बीमा, एवं चिल्ड्रेन बीमा कृ की विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा की अधिकतम सीमा 50 लाख रुपये, बीमा योग्य आयु 19 से 55 वर्ष, धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट, ऋण एवं अभ्यर्पण की सुविधा जैसे लाभ उपलब्ध हैं।
बैठक में ओवरसियर राजेश कुमार, बीपीएम रामबाबू यादव, अमित जायसवाल, कुणाल गौतम, मुन्ना कुमार, आलोक कुमार, अशोक कुमार, प्रभुनाथ सिंह, विजय कुमार सिंह, रिंकु कुमारी, अरविंद कुमार सहित रक्सौल अनुमंडल के सभी डाक कर्मी उपस्थित रहे।