हथियार के जखीरो के साथ कुख्यात अपराधी समेत चार गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण।बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले भर में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी उसके अन्य तीन सहयोगियो को हथियारों के ज़खीरों के साथ गिरफ्तार कर उनके अपराधिक मंसूबो पर पानी फेर दिया है। गुरूवार को चिरैया थाना में सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के उद्देश्य से बुधवार को वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी व अवैध आर्म्स कारोबारी अजय सिंह उर्फ बघवा दो साथियों के साथ मोतिहारी से चिरैया होते हुए अपने घर कुंडवा चैनपुर टाटा सफारी स्ट्रॉम गाड़ी से जानेवाला है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05 पीए 4607 है।

सूचना सत्यापन के उपरांत चिरैया पुलिस ने थाना के मुख्य गेट के सामने एवं मिश्रौलिया चौक इन दोनों जगहो पर नाकाबंदी करते हुये उक्त वाहन को रोका। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने बताया कि वह जिले के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत बरवा खुर्द गांव निवासी स्व० योगेन्द्र सिंह का पुत्र अजय सिंह उर्फ बघवा (58 वर्ष) है। वही उसके पीछे बैठे दो व्यक्ति की पहचान मुन्ना कुमार (21 वर्ष), पिता लक्ष्मण प्रसाद तथा गुड्डू कुमार (20 वर्ष), पिता भरोष साह, जिले के घोड़ासहन थाना अंतर्गत बालापुर गांव का निवासी बताया। जिसके बाद वाहन की तलाशी की गई। जिसमें तीनो के पास से चार आर्म्स, छह मैगजीन, 77 कारतूस व चार मोबाइल एवं 8870 रुपए नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधी अजय सिंह उर्फ बघवा के स्वीकारोक्ति बयान एवं इनके निशानदेही पर कुंडवा चैनपुर थानान्तर्गत बरवा खुर्द गांव स्थित उक्त अभियुक्त के घर से एक पिस्टल एवं एक कट्टा, सहित कुल 62 जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा नगर थाना अंतर्गत एम० एस० कॉलेज परिसर स्थित क्वाटर नंबर 2 में छापामारी करते हुये जिले के घोड़ासहन थाना अंतर्गत श्रीपुर कवैया गांव निवासी स्व० देवेन्द्र सिंह के पुत्र अभियुक्त विवेक सिंह के पास से दो देशी कट्टा, पिस्टल का दो मैंगजीन, तीन जिंदा कारतूस एवं हथियार बनाने वाले समान के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार पकड़े गये कुख्यात अपराधी व आर्म्स कारोबारी अजय सिंह उर्फ बघवा का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। वह कुछ वर्ष पहले घोड़ासहन स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट कर जेल से बाहर निकला है।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना उदय शंकर, साईबर डीएसपी मोतिहारी अभिनव परासर, चिरैया थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, खगेश नाथ झा, संजीवन पासवान, उत्तम, बृजभार राम, पीटीसी सिपाही धर्मेन्द्र कुमार सहित चिरैया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।