रघुनाथपुर में एसएसटी चेक पोस्ट पर बाइक की डिक्की से 7.44 लाख रुपया बरामद

-मामले की जांच में जुटी पुलिस
तुरकौलिया। आदर्श आचार सहिंता को लेकर पुलिस पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। इस मद्देनजर रघुनाथपुर के लक्ष्मीपूर गदरिया मे बनाये गए एसएसटी चेक पोस्ट पर बुधवार की रात 11.30 बजे एक बाइक के डिक्की से पुलिस ने 7.44 लाख रुपया बरामद किया।
बताया जाता है कि मोतिहारी के कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट सिकिंदर कुमार के देख रेख मे पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान देर रात मे मोतिहारी के तरफ से एक बाइक से दो व्यक्ति तुरकौलिया की ओर जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त बाइक की जांच की, जहां बाइक के डिक्की से उक्त रुपया बरामद हुआ है।
दोनों व्यक्ति ने फिनो बैंक का रुपया बताया है। अपने को फिनो बैंक का तुरकौलिया का वितरक बताया है। जो तुरकौलिया स्कूल चैक के मुकेश शर्मा व उसके पिता बताये जाते है। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि मामले की प्रशासनिक अधिकारी जांच कर रहे है।