फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक के साथ छत्तीसगढ का चालक गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक के साथ छत्तीसगढ का चालक गिरफ्तार
Facebook WhatsApp

रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बुधवार को देर शाम हरैया थाना की पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक चला रहे एक चालक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर पर संदेह होने पर जब वाहन का सत्यापन किया गया तो ट्रक में किसी अन्य वाहन का नंबर लगाया पाया गया। पूछताछ में चालक की पहचान अजय कुमार मिश्रा, निवासी अमानका थाना, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई। इस संबंध में डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक संचालित किया जा रहा है।

सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस टीम ने हरैया क्षेत्र में निगरानी शुरू की, जिसके बाद संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त ट्रक पर लगाए गए रजिस्ट्रेशन नंबर से संबंधित वाहन का मामला पहले से ही छत्तीसगढ़ के अमानका थाना कांड संख्या 337/2025 के अंतर्गत दर्ज है। चालक से गहन पूछताछ के उपरांत बरामद ट्रक और चालक दोनों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में प्रयुक्त किया जा रहा था।

पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि चालक किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं। हरैया पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने हरैया पुलिस की तत्परता की सराहना की है और ऐसे अभियान को नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page