रक्सौल में भारत-नेपाल के उच्चाधिकारियो की हुई समन्वय बैठक

रक्सौल में भारत-नेपाल के उच्चाधिकारियो की हुई समन्वय बैठक
Facebook WhatsApp

रक्सौल।इंटीग्रेडेट चेकपोस्ट (आईसीपी) स्थित सभागार में बुधवार को भारत और नेपाल के अधिकारियो की बैठक हुई।

संयुक्त समन्वय बैठक में दोनों देशों के शीर्ष प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों ने सीमावर्ती सुरक्षा, तस्करी की रोकथाम तथा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पारस्परिक समन्वय को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।उल्लेखनीय है,कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी तथा दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। इसको लेकर सीमान्त मुख्यालय, एस.एस.बी., पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्जवल, भा.पु.से., का 47वीं वाहिनी एस.एस.बी. रक्सौल में दो दिवसीय दौरा भी किया।

इस दौरान महानिरीक्षक उज्जवल ने सबसे पहले वाहिनी मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें बल के जवानों को सीमावर्ती सुरक्षा, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, आने-जाने वाले नागरिकों की जांच-पड़ताल तथा चुनावी अवधि में चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और उनके मनोबल को ऊँचा बनाए रखने पर बल दिया। तत्पश्चात वे आईसीपी रक्सौल पहुंचे, जहाँ भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में भारत की ओर से सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण; एस. सुब्रमण्यम, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय एस.एस.बी. बेतिया,संजय पांडेय, कमांडेंट 47वीं वाहिनी एस.एस.बी., रक्सौल, स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी तथा एस.एस.बी. और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं नेपाल की ओर से तोय नारायण सुबेदी, सी.डी.ओ., जिला पर्सा, अंजनी कुमार पोखरेल, डी.आई.जी,ए.पी.एफ., ब्रिगेड-03, भण्डारा, चितवन सहित नेपाल पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page