कोटवा में ओवरब्रिज के समीप 690 ग्राम चरस बरामद,कारोबारी फरार

मोतिहारी। कोटवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटवा ओवरब्रिज के पास से 690 ग्राम चरस बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देख स्थिति को भांपते हुए तस्कर मौके से फरार हो गये।
बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी है । वही थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।
अलबत्ता कोटवा में चरस जैसे मादक पदार्थ की बरामदगी कुछ और ही इशारा कर रहा है। लिहाजा पुलिस को शराब के अलावे मादक पदार्थ मसलन चरस , अफीम जैसे नशे पर भी विशेष तौर पर काम करना होगा।