एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में स्कूली छात्रो का जलवा

-मजुराहां स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन
मोतिहारी। नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता मजुरहा स्थित नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। प्रतियोगिता में चार राउंड का मैच खेला गया, जिसमें अंडर-19 में अक्षय आनंद जिला स्कूल विजेता एवं आकाश कुमार सिन्हा डीएवी पब्लिक स्कूल उप विजेता बने। वही अंदर 15 बालक वर्ग में राजकुमार राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर कलवारीटोला शंकर सरैया विजेता बने वहीं पर उप विजेता का खीताब आयुष कुमार सीएमजी पब्लिक स्कूल बना, जबकि बालिका वर्ग में अमृता कुमारी सीएमजी विजेता भवानी कुमारी उप विजेता अनामिका कुमारी, उप विजेता संयुक्त रूप से रही। सीनियर वर्ग में दीपक कुमार चैंपियन मुकेश कुमार सिन्हा उप विजेता रहे। प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण रविंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार सिंह, रवि यादव, रणधीर , ने संयुक्त रूप से की। जानकारी नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव दीपक कश्यप ने दी।