खेल में बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए करे कड़ी मेहनत:खेल पदाधिकारी

खेल में बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए करे कड़ी मेहनत:खेल पदाधिकारी
Facebook WhatsApp

-बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला


मोतिहारी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह 2025 में शामिल होने वाले विभिन्न खेल के मेडलिस्ट खिलाड़ियों से शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार मिले और उनका उत्साहवर्धन किया। पटना रवानगी से पूर्व स्थानीय खेल भवन परिसर में तलवारबाजी, साइक्लिंग और थांग-टा खेल के चयनित खिलाड़ियों से मिलकर उनकी उपलब्धियों की जानकारी खेल पदाधिकारी ने ली। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए अपनी बेहतर प्लानिंग करें और इसके अनुरूप अपनी तैयारियों को ईमानदारी के साथ रफ़्तार दे। खेल के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।श्री कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में मेडल का महत्व होता है। इसके लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल होते है। सभी खिलाड़ी अपना लक्ष्य गोल्ड मेडल पर रखें और इसे जीतने के लिए अपने प्रैक्टिस पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन का होना बेहद जरूरी है। अनुशासन के साथ कोच द्वारा बताए गए मार्गदर्शन में आगे बढ़े। जिन खिलाड़ियों में अनुशासन नहीं होगा, वे बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे।उल्लेखनीय है,कि सम्मान राशि प्राप्त करने हेतु पूर्वी चंपारण जिले के साइक्लिंग खेल विद्या में खिलाड़ी सुप्रिया कुमारी, शालिनी कुमारी, दीपक कुमार व रितिक कुमार, तलवारबाजी खेल विद्या से अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी रवि कुमार यादव, राष्ट्रीय पदक विजेता केशर राज, अभिषेक कुमार, मनजीत कुमार,थांग-टा मार्शल आर्ट खेल विद्या से पिंकी कुमारी, शीतल कुमारी, सुजीत कुमार, सुंदरम कुमार, मोहम्मद साद आलम, नाहिद आलम, अयान चौधरी, निराले बाबू कुल 18 पदक विजेता खिलाड़ी को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेल सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे। जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते पटना के लिए रवाना किया गया। मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार, जिला थांग-टा संघ के सचिव अशफाक अहमद, जिला कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश, मनोज प्रसाद, अरुण गुप्ता, रमेश कुमार, मोहम्मद मोबसिर आदि उपस्थित रहे।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page