कल्याणपुर में नारायणपुर ओपी का उद्धाटन

मोतिहारी। जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर पुलिस ओ.पी.का उद्घाटन विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उल्लेखनीय है,कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कल्याणपुर प्रखंड के पिपरा खेम पंचायत के वार्ड संख्या 6 में नारायणपुर पुलिस भवन का निर्माण किया गया। नारायणपुर पुलिस ओ पी के कार्यरत हो जाने से इस क्षेत्र में पुलिसिंग के कार्य में काफी सहूलियत होगी।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते कहा कि लोगों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। ओ पी पर ही शिकायतें दर्ज होगी एवं उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीपीओ चकिया संतोष कुमार,थानाध्यक्ष कल्याणपुर, सर्किल इंस्पेक्टर तथा नवनिर्मित नारायणपुर ओपी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।