सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम
Facebook WhatsApp


-नहीं बजेंगे डीजे, मूर्ति विर्सजन के लिए रूट चार्ट का पालन जरूरी: एसपी
मोतिहारी। समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से दुर्गा पूजा के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि व्यवस्था रहेगी। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वहीं इसके पूर्व शांति समिति के सदस्यो का स्वागत किया गया। सदस्यो ने उनके क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी की जानकारी दी। शांति समिति के सदस्यो ने नवरात्रि के महा उत्सव को सफल बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्यौहार सोमवार कलश स्थापना से प्रारंभ है, जो कि 02. अक्टूबर तक मनाया जायेगा। फलस्वरूप पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति अफवाहों ध्यान नहीं देंगे। अगर लगता है कि किसी के कारण कोई गड़बड़ी की संभावना है,तो तुरंत इसकी भी सूचना उनकी मोबाइल नंबर पर भी दी जा सकती है। जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति रहेगी।

मूर्ति स्थापना के लिए लाइसेंस लेना, लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन, बिजली कनेक्शन एवं फायर सेफ्टी, बड़े पंडालो के लिए अलग-अलग प्रवेश-निकास द्वार हर हाल में सुनिशित करेंगे। निर्धारित तिथि और निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हो, इसे सुनिश्चित करना, विवादित मार्गो से विसर्जन जुलूस नहीं निकले, इसे सुनिश्चित करना, विसर्जन जुलूस में उत्तेजक नारे नहीं लगे तथा डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम गठित कर दी गई है जो सभी स्थितियों पर नजर रखेगी। बाइक पेट्रोलिंग कराया जाएगा। महिला बलो की प्रतिनिनियुक्ति की जाएगी। सादे लिवास में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। खतरनाक घाटों पर विसर्जन नहीं हो, इस पर विशेष नजर की जरूरत है।

मौके पर नगर आयुक्त महापौर प्रीति गुप्ता, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, एडीएम शैलेंद्र कुमार भारती, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, पुलिस पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page