डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी, बर्खास्त कर हो गिरफ्तारी:प्रशांत किशोर

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी, बर्खास्त कर हो गिरफ्तारी:प्रशांत किशोर
Facebook WhatsApp

प्रशांत किशोर के आरोप के बाद बिहार में सियासी भूचाल

पटना।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित कैम्प कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मानव वैभव विकास ट्रस्ट के साथ ही मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़े हमले किए।

प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर बिहार सरकार से मांग की कि इनको हत्या के आरोप में तुरंत पद से बर्खास्त कर अरेस्ट किया जाए। साल 1995 में तारापुर में जिन सात लोगों की हत्या हुई, वो सभी इन्हीं की कुशवाहा जाति के थे। केस संख्या 44/1995 में सीजेएम के पास जो डॉक्यूमेंट सबमिट किया गया और बताया कि राकेश कुमार उर्फ सम्राट चंद्र मौर्य उर्फ सम्राट चौधरी पिता शकुनी चौधरी का जन्मतिथि 1 मई 1981 है। इसी वजह से इन्हें नाबालिग बताकर जेल से निकाला गया। लेकिन 2020 में उन्होंने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में अपना उम्र 51 साल बताया। इसका मतलब है कि 1995 में इनका उम्र 26 साल था। तब कोर्ट ने गलती से अभियुक्त होने के बावजूद इनको बरी कर दिया।ऐसे में ये जब तक कोर्ट से मुक्त नहीं होते है,तब तक इनको जेल में होना चाहिए।प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से अनुरोध करते कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा यह आदमी देश के कानून और संविधान का अपमान कर रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री इनपर कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर अगले दो-तीन दिन में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा और उनसे अनुरोध करेगा कि हत्या के आरोपित सम्राट चौधरी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करें नहीं तो बिहार के जेल में बंद सभी हत्या आरोपियो को जेल से छोड़ दें।

प्रशांत किशोर ने बताया कि सम्राट चौधरी सिर्फ हत्या के ही अभियुक्त नहीं, बल्कि राज्य के बेहद चर्चित शिल्पी-गौतम रेप और हत्याकांड में भी संदिग्ध अभियुक्त के तौर पर नामजद थे। सीबीआई ने इनकी जांच कि थी। सम्राट चौधरी बतायें कि ये बातें सच है या नहीं। अगर वो नकारेंगे तब हम इस मामले में दस्तावेज के साथ इसका खुलासा करेंगे।

इसके बाद प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि हमने अशोक चौधरी द्धारा 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का कागजात जारी किया है। अशोक चौधरी बतायें कि यह जमीन उनकी नहीं है।उन्होने अशोक चौधरी को चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि अगर 7 दिन में नोटिस वापस नहीं लिए और माफ़ी नहीं मांगे तो हमलोग इनके खिलाफ राज्यपाल से लेकर कोर्ट तक जायेंगे। आगे उनके 500 करोड़ की संपत्ति का डॉक्यूमेंट समेत खुलासा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी के विभाग में बीते आठ महीने में 20 हजार करोड़ से ज़्यादा का कांट्रैक्ट दिया गया है। हर कांट्रैक्ट में इन्होंने 5% कमीशन लिया है। इसके बाद जब भी विभाग का पैसा रिलीज होता है, तब .5% कमीशन लिया जाता है। यह वही पैसा है जो विभाग के इंजीनियर के पास आता है और जो रकम बीते दिनों एक इंजीनियर के घर पर जलाई गई थी। उन्होने कहा कि अगली बार हम उनलोगों को सामने लायेगे जिन्होंने 5-5% कमीशन दिया है।

प्रेस को संबोधित करते प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा सीधा आरोप मानव वैभव विकास ट्रस्ट पर है। इससे जुड़े पूर्व आईएएस अधिकारी जियालाल आर्या है,जिन्हे यह बताना चाहिए कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की सायन कुणाल से सगाई के बाद ही न्यास के अकाउंट से 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कैसे खरीदी गई। आखिर यह रकम कहां से आई? उन्हेने इस ट्रस्ट से जुड़ी बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की सास के साथ ही स्व.किशोर कुणाल की पत्नी अनिता कुणाल को भी कहा कि सभी लोग सामने आये और यह बताये कि न्यास के पास 100 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति खरीदने का पैसा कहां से आया? उन्हें अपने अकाउंट डिटेल्स को भी सार्वजनिक करना चाहिए।

जन सुराज की फंडिंग को लेकर ने प्रशांत किशोर ने दिया ब्यौरा

इससे पूर्व प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की फंडिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिए। उन्होंने बताया कि हमने जिन लोगों की मदद की है, उनसे जन सुराज को फंडिंग मिल रही है। मैंने बीते तीन साल में बिजनेस कंसल्टिंग के माध्यम से 241 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह सलाह देने का पैसा कमाए हैं, कोई चोरी नहीं किए हैं। इसपर 30.95 करोड़ जीएसटी भरा गया है। 20 करोड़ इनकम टैक्स दिया है। इसके बाद बची रकम में से 98.75 करोड़ जन सुराज पार्टी को डोनेट किए हैं। हम अपने खून पसीना की कमाई का पैसा लगा रहे हैं। अगले दस साल में अपना शरीर बेचकर भी पैसा लाना हुआ तो लाएंगे, लेकिन बिहार में चोरी की राजनीति नहीं चलने देंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि नवयुगा कंस्ट्रक्शन से 11 करोड़ रुपये दो घंटे की सलाह के लिए लिए हैं। यह बिहार के लड़के की ताकत और सरस्वती कृपा की है। हमारे जन सुराज के साथी भी बिहार के लोगों से पैसा लेने से पहले अपने से डोनेट किए हैं।

प्रेस कांफ्रेंस को जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष कुशवाहा और प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने भी संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी, सुधीर शर्मा, विनीता मिश्रा, एमएलसी अफ़ाक अहमद और प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान भी मौजूद रहे।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page