पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावी रणनीति का आगाज

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनावी रणनीति का आगाज
Facebook WhatsApp

पटना।आजादी के बाद पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। करीब साढ़े 4 घंटे चली इस बैठक में पार्टी ने कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव को सर्वसम्मति पारित किया।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना में कार्य समिति बैठक के 2 माह बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। बिहार में भी बैठक के दो माह के अंदर सरकार बनेगी।कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह राहुल गांधी के पहुंचने के बाद झंडोतोलन किया गया।हालांकि इस बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंची।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरेगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तीखा हमला बोला। खरगे ने कहा, “पहलगाम हमले के कई दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया,कि पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले पर जवाबदेही, उत्तर और न्याय की अबभी प्रतीक्षा कर रहा है। पार्टी ने सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई और पारदर्शिता की मांग की।
कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जाति जनगणना की मांग को स्वीकार करने के लिए सरकार के समय पर आश्चर्य और आशंका जताई। उन्होंने कहा, सरकार हमारी जाति जनगणना की मांग को स्वीकार करने का समय हमें आश्चर्यचकित करता है और आशंकाएं भी पैदा करता है। उन्होंने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बधाई दी।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page