सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर का आरोप बेबुनियाद:भाजपा

सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर का आरोप बेबुनियाद:भाजपा
Facebook WhatsApp

पटना।जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर लगाए गए आरोपों को भाजपा ने बेबुनियाद बताया है।आरोपो के बाद भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि मीडिया में चर्चा में रहने के लिए वे तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि तारापुर हत्याकांड में लालू यादव को भी सम्राट चौधरी के परिवार से गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। जब इन आरोपों के लिए लालू यादव को माफी मांगनी पड़ी थी तो प्रशांत किशोर क्या हैं?

इकबाल ने कहा कि शिल्पी जैन हत्याकांड को बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है। इस मामले में सम्राट चौधरी का नाम घसीटना पागलपन की पराकाष्ठा है।

उन्होंने प्रशांत किशोर के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से सलाह के एवज में पैसा मिलने के दावे पर कहा कि प्रशांत किशोर इंजीनियर हैं या आर्किटेक्ट हैं, जो कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी उनसे सलाह ले रही है।

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि एक शराब कंपनी प्रशांत किशोर को पैसा देती है। प्रशांत किशोर महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए बैटिंग कर रहे हैं।

मेरे खिलाफ कोई दस्तावेज हैं तो उसे न्यायालय में पेश करें : अशोक चौधरी

इधर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोप के बाद कहा कि पीके राजनीति को सनसनी बना रहे ।अगर उनके खिलाफ कोई दस्तावेज है तो उसे न्यायालय में पेश करें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

अशोक चौधरी ने कहा कि अगर मेरे खिलाफ या फिर मेरे किसी करीबी पर कोई दस्तावेजी प्रमाण है तो वह सामने आए। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि असली कौन है और नकली कौन? वह यह क्यो नही बताते कि हमने कहां जमीन खरीदी है,और कमीशन का पैसा कहां रखा हुआ है?

उन्होंने कहा कि कमीशन का आरोप यूं ही लगा देने का कोई मतलब नहीं।उन्होने मानव वैभव ट्रस्ट के बारे में कहा कि बात की जा रही वह 1985 से काम कर रहा। उससे मेरा क्या लेना-देना है।

anand prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोरी करने से बेहतर है खुद की कंटेंट बनाओ! You cannot copy content of this page