मेहसी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व टैक्स दारोगा रिश्वत लेते रंगेहाथ धराए

मोतिहारी। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार मामलों में लगातार कार्रवाई के बावजूद भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रही है।यह इसकी तेज रफ्तार जारी है। ताजा मामला मेहसी से सामने आया है,जहां निगरानी विभाग की टीम ने मेहसी नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव एवं टैक्स दारोगा गुलशन कुमार को रंगेहाथ रिश्वतखोरी करते दबोचा है।
ये दोनों शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे, तभी निगरानी टीम ने मौके पर दबोच लिया।
इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग में मेहसी के मनोज चौरसिया ने की थी । शिकायत पर निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।